पत्नी की काली करतूतों का खुलासा कर पति ने किया सुसाइड, फंदे पर मिली लाश
February 13, 2023मध्य प्रदेश, 13 फरवरी । इंदौर में पत्नी के बेवफाई से आहत होकर एक शख्स ने आत्मघाती कदम उठा लिया. उसने फांसी लगाकर जान दे दी, लेकिन इस दुनिया से अलविदा कहने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने पत्नी की काली करतूतों का चिट्ठा खोला. इस नोट की बातें पढ़ने और सुनने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र की है. यहां महालक्ष्मी नगर में हितेश पाल अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी पत्नी का नाम नीतू है. हितेश के होश उस वक्त उड़ गए जब उसे पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला. आत्महत्या करने से पहले हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरी पत्नी नीतू पाल के कृष्णा राठौर से अवैध संबंध हैं. यह लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. कई बार दोनों को पकड़ चुका हूं. नीतू घर में तंत्र-मंत्र भी करती है. पिछले दिनों नीतू को कृष्णा के साथ गार्डन में पकड़ा था.”
इसके आगे उसने लिखा कि दोनों की व्हाट्सएप चैटिंग पर वो पिछले कुछ दिनों से नजर रख रहा था. इस दौरान उसे पता चला कि गार्डन में मिलने के बाद नीतू कृष्णा के रूम में जाती थी. वो कृष्णा को महंगे गिफ्ट देती थी और उससे कहती थी कि वो भाई है. हद तो तब हो गई जब नीलू ने कुछ दिन पहले अपने आशिक कृष्णा को एक बड़ी कार गिफ्ट की. ये कार नीलू के नाम पर है. इस मामले में एक और महिला भी शामिल है. उसका नाम रानी उदासी है. उसने आगे लिखा, “नीतू, कृष्णा और रानी मिलकर घर में तंत्र-मंत्र करते थे. पिछले 1 साल से स्लो पॉइजन दे रहे थे. इसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा. मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया है. ये सब पोस्टमार्टम में पता चल जाएगा.
पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन सबकी चैट खंगाली जाए और सजा दी जाए. नीतू ने उसे कुछ खिलाकर पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली है.” हितेश सुसाइड नोट में आगे लिखता है, “मेरे मरने के बाद बेटे युवराज और माता-पिता को ये प्रॉपर्टी दे दी जाए. वो मुझे मारना चाहती थी. तभी उसने सभी जगह नॉमिनी में अपना नाम डलवाया है.” उसने सुसाइड नोट में कई और बातों का भी जिक्र किया है. साथ ही कुछ लोगों को धन्यवाद भी दिया है और निवेदन किया है कि उसके बेटे और परिवार की मदद करें. जांच अधिकारी बीएस कुमरावत का कहना है कि आत्महत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है. म्रतक की पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी