छत्तीसगढ़: बच्चों को टीबी बीमारी के लिए किया गया जागरूक
February 14, 2024बीजापुर । ब्लॉक भैरमगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में टीबी बीमारी की जागरूकता के लिए कक्षा छह से कक्षा 12वीं तक के बच्चो के साथ में अध्यापकगण की उपस्थित में बच्चों से परिचय के साथ चर्चा को शुरू किया गया।
सर्व प्रथम बच्चों से ही जानने की कोशिश किया कि उनको टीबी बीमारी के बारे में कितना जानकारी है, उनका विचार जानने के बाद उनको इसके लक्षण की पहचान करना, टीबी बीमारी किन लोगो में ज्यादा होने की संभावना रहती है, इससे कैसे बचा जा सकता है, एक संक्रमित व्यक्ति को क्या .क्या सावधानियां अपनानी चाहिए, टीबी कितने प्रकार की होती है आदि बिंदुओ पर बहुत ही गहनता से चर्चा हुई, जिज्ञासु बच्चों के तरफ़ से भी बहुत से सवाल किए गए और उन सभी बच्चों के सवालों के बहुत ही सरलता से जवाब दिया गया, इस कार्यक्रम के समापन में पहुंचने तक वहां पर 11वी 12वीं के तीन विद्यार्थी ऐसे मिले जिनको पहले टीबी बीमारी हुआ था और वो अभी एकदम ठीक है, उन तीनो बच्चो से वहां पर मौजूद सभी बच्चों को सम्मुख उनके बीमारी के समय के अनुभव को साझा किया, उनको टीबी चैम्पियन के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही उनको स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा संपन्न किया, PCI India foundation के ब्लॉक समन्वयक जुबैर आलम व अध्यापक गण उपस्थित रहे।