यात्रियों को ग्राम घाटबर्रा से तारा निःशुल्क पहुंचाएगी ई-रिक्शा
December 26, 2022स्वरोजगार हेतु अदाणी फाउंडेशन की अनुपम पहल , 3000 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगा लाभ,
उदयपुर ,26 दिसंबर I उदयपुर तहसील का घाटबर्रा गांव जहां के ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामकाज के लिए आसपास के इलाकों में आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहां ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए अदाणी फाउंडेशन ने निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की सौगात दी है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीणों के आवागमन में हो रही दिक्कतों के समाधान के लिए शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन ने ग्राम उद्यमी के समूह को ई-रिक्शा प्रदान करते हुए इसके संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी। इस अवसर पर ग्राम घाटबर्रा के युवा ग्रामीण राम सिंह को रिक्शा चलाने का रोजगार भी उपलब्ध कराया गया।
आवागमन के लिए इस निःशुल्क सेवा से दोनों ग्राम पंचायतों तथा आसपास के ग्रामों के तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा परिवहन के इस विश्वसनीय साधन से समय की भी बचत होगी और यह आपात स्थिति में सहायक भी साबित होगा। इससे पहले भी ग्राम साल्हि से परसा तक के आवागमन के लिए अदाणी फाउंडेशन ने ई-रिक्शा प्रदान किया था, जिसका संचालन भी ग्राम उद्यमी द्वारा किया जा रहा है। ई -रिक्शा सेवा का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता और विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव ने ग्राम उद्यमी समूह के प्रतिनिधियों को चाबी प्रदान कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत घाटबर्रा के सरपंच जयनंदन पोर्ते, ग्राम पंचायत तारा के उपसरपंच जय सिंह और पंच गण की उपस्थित थे।
वहीं, अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा क्लस्टर हेड मनोज कुमार शाही, सरगुजा क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी और जीएम-भूमि विभाग संजय श्रीवास्तव ने भी उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। अदाणी समूह की सीएसआर शाखा, अदाणी फाउंडेशन, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और बुनियादी ढांचे के विकास से सम्बन्धित कई कार्यक्रम संचालित करती है। वहीं, आजीविका संवर्धन में स्थानीय शिक्षित युवाओं के कौशल का विकास, विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाती है।