
NTPC लारा परियोजना में ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान’ 2025 का शुभारंभ
May 18, 2025रायगढ़,18 मई । एनटीपीसी लारा परियोजना में ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान’ 2025 का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य लारा परियोजना के आसपास के ग्रामों के शासकीय स्कूलों में 10 से 11 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल से संपन्न बनाना है।
इस वर्ष इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से चयनित 40 बालिकाएं भाग ले रही हैं। ग्रीष्म अवकाश का सही उपयोग करने के लिए यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। समारोह की शुरुआत कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार और श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरीता महिला समिति द्वारा पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ हुई।

श्री कुमार ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चियों को जीवन जीने की कला सिखाने के लिए बनाया गया है। पिछले वर्ष की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
श्रीमती अनुराधा शर्मा ने अपने संबोधन में बालिकाओं और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि महिला समिति बच्चियों की देखभाल अपनी बच्चियों की तरह करेगी। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारीगण, महिला समिति की सदस्याएं, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ग्रामवासी और अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।