सुशासन तिहार : समाधान शिविर में आवेदनो का हुआ निराकरण, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

सुशासन तिहार : समाधान शिविर में आवेदनो का हुआ निराकरण, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

May 18, 2025 Off By NN Express

बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरे चरण का समाधान शिविर आज जनपद पंचायत बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्दनू के हायर सेकंडरी स्कूल भवन में आयोजित किया गया। चन्दनू क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम पंचायतों – मुलमुला, खाम्ही, बाराडेरा, चंदनू, मुटपुरी, केशतरा, मऊ, खम्हरिया, झिरिया, तुमा – से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य मंत्री सह नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल शिविर मे उपस्थित रहे, वहीं बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने भी शिविर में भाग लेकर शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया।

सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त कुल 4145 आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा द्वितीय चरण में शत-प्रतिशत निराकरण किया गया। इन आवेदनों की प्रगति एवं समाधान की जानकारी शिविर के दौरान जनसमूह के समक्ष पढ़कर सुनाई गई, जिससे प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिला। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान किया गया। प्रमुख रूप से किसान किताब, जॉब कार्ड, और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “नोनी सुरक्षा योजना” और “प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना” के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत बालिकाओं को बैंक पासबुक वितरित की गई।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे आमजन को शासन की योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर मिला। समाधान शिविर ने न केवल ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का मंच प्रदान किया, बल्कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर सुशासन की अवधारणा को धरातल पर साकार किया। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली बताया।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने संबोधन में शासन की योजनाओं की पहुंच और प्रभावशीलता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त प्रत्येक आवेदन का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है, और समाधान शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का तत्परता से समाधान कर रहे हैं।

मंत्री बघेल ने कहा, “सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, महिला हो या युवा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत अनेक नवविवाहित माताओं और बहनों का नाम अभी तक नहीं जुड़ पाया है, जिसे शीघ्र जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, ताकि सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिशा में विशेष अभियान चलाकर पात्र महिलाओं का शीघ्र पंजीयन सुनिश्चित करें।

बघेल ने समाधान शिविरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का मंच है, बल्कि सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी समस्याएं समाधान शिविरों में निःसंकोच रखें। उन्होंने ग्रामीणों में विश्वास और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र, पासबुक व अन्य दस्तावेज वितरित किए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिसे लेकर हम सभी को सामूहिक रूप से जागरूक और सक्रिय होना होगा। मंत्री बघेल ने कहा कि जल ही जीवन है, और इसका संरक्षण केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने घर, खेत और गांव में जलस्रोतों की रक्षा करें, जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा दें।

यह शिविर शासन की “जन हित, जन संवाद” की भावना को साकार करता नजर आया, जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर शासन की सेवाओं और समाधान की सुविधा प्राप्त हुई। शिविर मे जिला पंचायत सीईओं टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, चन्दनू सरपंच राहुल वर्मा सहित जिला के समस्त जिला अधिकारी और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।