फेम ऑफ छत्तीसगढ़ 2025: प्रियांक लाल और आकांक्षा तिर्की बने राज्य के नए फैशन आइकॉन

फेम ऑफ छत्तीसगढ़ 2025: प्रियांक लाल और आकांक्षा तिर्की बने राज्य के नए फैशन आइकॉन

May 13, 2025 Off By NN Express

बिलासपुर, 13 मई। छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करने वाले कार्यक्रम “Fame of Chhattisgarh Season 5 – 2K25” का भव्य आयोजन 36 मॉल, बिलासपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से चयनित युवा प्रतिभाओं ने रैंप पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

विजेताओं की घोषणा:

  • Mr. Fame of Chhattisgarh 2025: प्रियांक लाल
  • Miss Fame of Chhattisgarh 2025: आकांक्षा तिर्की

प्रियांक लाल और आकांक्षा तिर्की ने रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर और प्रेज़ेन्स राउंड में शानदार प्रदर्शन कर निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

विजेताओं की पूरी सूची:

  • 1st Runner-Up (Mr): त्रिशान चौहान
  • 1st Runner-Up (Miss): सुप्रिया साहू
  • 2nd Runner-Up (Mr): यशु तिवारी
  • 2nd Runner-Up (Miss): माधुरी पडवार

निर्णायक मंडल:

  • श्री शुभम अग्रवाल
  • श्रीमती शानिया रंताई दास

मुख्य अतिथि:

  • श्री रोहित वैष्णव

आयोजनकर्ता:

  • AP प्रोडक्शन
  • डायरेक्टर: श्री अनुराग पटेल

इस प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को मॉडलिंग, आत्मविश्वास और मंच प्रस्तुति का अद्भुत अनुभव प्रदान किया। आयोजन के दौरान मॉल में भारी भीड़ देखी गई और दर्शकों ने प्रतिभागियों का जोश के साथ उत्साहवर्धन किया।

विजेताओं की प्रतिक्रिया:

  • प्रियांक लाल ने कहा, “ये खिताब मेरे लिए सम्मान की बात है। AP प्रोडक्शन और मेरे परिवार का समर्थन हमेशा मेरी ताकत रहा है।”
  • आकांक्षा तिर्की ने कहा, “यह मंच मेरे आत्मविश्वास को एक नई दिशा देने वाला रहा है। मैं इस मौके के लिए आभारी हूँ।”