अगली आइसक्रीम लाहौर में…छुट्टी से लौट रहे भारतीय सेना के जवान का वीडियो हो रहा जमकर वायरल…

अगली आइसक्रीम लाहौर में…छुट्टी से लौट रहे भारतीय सेना के जवान का वीडियो हो रहा जमकर वायरल…

May 9, 2025 Off By NN Express

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन चुके हैं, बस इसका ऐलान होना अब बाकी है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान की तरफ से भी हमला करने की कोशिश हो रही है, हालांकि वो ऐसा कर नहीं पा रहा.

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है, जिसके चलते पाकिस्तान का हर ड्रोन और मिसाइल हवा में ही मार गिराया जा रहा है. इसी बीच कई तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो सेना के एक जवान का भी वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान पाकिस्तान को ललकारता हुआ दिख रहा है.

अगली आइसक्रीम लाहौर में
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सेना ने सभी जवानों की छुट्टी तुरंत रद्द कर दी हैं. ऐसे में जवान अपने घरों से लौट रहे हैं, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान को कहते हुए सुना जा सकता है कि “हम लोग 45 दिन की छुट्टी पर आए हुए थे, लेकिन अब बुलावा आ गया है. कल हम लोग यहां से रवाना हो जाएंगे, वापस दोबार मिलें या फिर ना मिलें, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा, इस बात का गारंटी है. जब भी आपको ये सुनने को मिलेगा कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो आपको हम लाहौर में मिलेंगे. अगली आइसक्रीम और जूस लाहौर में ही पिएंगे.”

यूजर्स ने की जमकर तारीफ


इस वीडियो को देखते ही यूजर्स भी काफी जोश में भर गए हैं. लोग लिख रहे हैं कि जब ऐसे जवान हमारे पास हैं तो हमारा कौन क्या बिगाड़ सकता है. एक यूजर ने लिखा कि कोई भी टक्कर में नहीं है, इनके लिए हमारा एक शेर ही काफी है. तमाम लोग कमेंट्स में हिंदुस्तान की सेना की तारीफ कर रहे हैं.

सेना के बाकी जवानों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कोई अपनी मां से आशीर्वाद ले रहा है तो कोई जोश से भरा हुआ है. परिवार वालों को भावुक होते हुए भी इन वीडियो में देखा जा सकता है.