बलौदाबाजार पुलिस ने किया अंतरराज्यीय IPL सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, गोवा से चल रहा था नेटवर्क, 15 गिरफ्तार…

बलौदाबाजार पुलिस ने किया अंतरराज्यीय IPL सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, गोवा से चल रहा था नेटवर्क, 15 गिरफ्तार…

May 9, 2025 Off By NN Express

लाखों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

बलौदाबाजार,09 मई 2025। छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ऑनलाइन IPL सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गोवा के बोगमालो से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा संचालित कर रहे थे।

खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 में होती बुकिंग
भाटापारा शहर थाना में दर्ज मामले की जांच के दौरान साइबर ट्रेसिंग और तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे ऑनलाइन सट्टा पैनलों के माध्यम से IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टा चला रहे थे। इस गिरोह का मुख्यालय गोवा के बोगमालो में था, जहां से लॉगिन आईडी के जरिए देशभर में सट्टा नेटवर्क संचालित किया जा रहा था।

गोवा में छापेमारी, 8.15 लाख के गैजेट्स जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार और एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में छापेमारी की। इस दौरान आरोपियों को मोबाइल, लैपटॉप और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ सट्टा संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जब्त किए गए गैजेट्स की कीमत लगभग 8.15 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के खातों से करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन्स का भी खुलासा हुआ है।

देशभर में फैला था सट्टा नेटवर्क
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रीवा (मध्यप्रदेश), नागपुर, अमरावती, शोलापुर (महाराष्ट्र), भदोही और सुल्तानपुर (उत्तरप्रदेश) तक फैला हुआ था। यह नेटवर्क वितरित लॉगिन आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।
गिरफ्तारआरोपियों में अमन देवांगन (दुर्ग), गौरव पांडे (रीवा), चंद्रशेखर चौबे (रायपुर), एजाज शेख (शोलापुर, महाराष्ट्र), दीपक सबलानी (भाटापारा), सौरभ शुक्ला (भिलाई), अर्पित जैन (दुर्ग), फैजान खान (नागपुर, महाराष्ट्र), जेसन स्टेनिसलास (नागपुर, महाराष्ट्र), प्रदीप यादव (दुर्ग), मनीष पाटिल (अमरावती, महाराष्ट्र), फुरकान अहमद (अमरावती, महाराष्ट्र), एहसान अली (भदोही, उत्तरप्रदेश), अनुराग तिवारी (सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश) और कपिल हबलानी (भाटापारा) शामिल हैं।