
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दावा/आपत्ति आमंत्रित
April 22, 2025(कोरबा) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दावा/आपत्ति आमंत्रित
- अभ्यर्थी 02 मई तक कर सकते है आवेदन प्रस्तुत
कोरबा : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अघरियापारा एवं खोड्डल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 कुल दो पद एवं आंगनबाड़ी केंद्र उरगा, सोनगुढ़ा, गहनिया व दूधीटांगर में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 कुल 4 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदिकाओं से आवेदन मंगाया गया था। जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा प्रावधिक मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है।
उपरोक्त प्रावधिक मूल्यांकन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के सूचना पटल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जारी मूल्यांकन पत्रक में दावा/आपत्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से 02 मई तक प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण जिला-कोरबा में संपूर्ण साक्ष्य सहित प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति मान्य नहीं होगा। साथ ही आवेदन जमा अवधि करने के अंतिम तिथि के पश्चात् दावा/आपत्ति समयावधि में प्रस्तुत दस्तावेजो को नवीन दस्तावेज मानते हुए अंको के लिये अमान्य किया जाएगा।