
महिला एवं बाल विकास विभाग पाली अंतर्गत सेक्टर उतरदा में पोषण पखवाड़ा आयोजित
April 22, 2025(कोरबा) महिला एवं बाल विकास विभाग पाली अंतर्गत सेक्टर उतरदा में पोषण पखवाड़ा आयोजित
कोरबा : कोरबा जिला ग्राम महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पाली परियोजना क्षेत्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान में पाली परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण से जुड़ी जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन और सी.डी. पियो. बजरंग प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सेक्टर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय आधारित रूप में संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उतरदा के भारत भवन में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, ग्राम पंचायत उतरदा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं ग्राम पंचायत उत्तरदा महिला पंचगण उपस्थित थे। माता-बहनों का महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात जीवन की प्रथम 1000 दिवस के बारे में बताया गया, कि शिशु का विकास गर्भावस्था से लेकर बच्चों की जन्म से 02 वर्ष की पूर्ण अवधि तक उसके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसके अतिरिक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम के बारे में एवं विभागीय आयोजन के बारे में और साथ में बाल विवाह को रोकने एवं एनीमिया की रोकथाम के बारे में उतरदा पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका राठौर के द्वारा बताया गया, साथ ही पोषण आहार स्वच्छता के बारे में समझाइस दी गई।
उक्त कार्यक्रम में उतरदा पंचायत के पंच, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा जगत, बिजेशवरी राठौर, राधिका मरावी, गौरी राठौर, तरुण कांति राठौर, यशवंती बर्मन, कारेश्वरी मरावी, गायत्री जगत, अनुपूर्णा, नंदनी साहू, गणमान्य नागरिक, महिला समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।