
गौठान में गायों के लिए पानी और चारे की व्यवस्था हेतु करी मांग
March 30, 2025(कोरबा) गौठान में गायों के लिए पानी और चारे की व्यवस्था हेतु करी मांग
कोरबा : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दीपका नगर के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 1 के गौठान में गायों के लिए पानी और चारे की व्यवस्था हेतु मांग करी है। बिजली की अनुपलब्धता से भी परेशानी बताई जा रही हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गौठान में उचित व्यवस्था नहीं होने से गौ सेवा प्रभावित हो रही है। गौवंश की रक्षा के लिए सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान बजरंग दल दीपका नगर संयोजक अभिषेक यादव, बल उपासना प्रमुख चिंतामणि मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख दीपक कुमार दुबे, नवीन चौरसिया, अंकित मिश्रा, सौरभ शर्मा, राजेश सोनी, सौरभ यादव, मोनू, विवेक, दुर्गेश श्रीवास सहित प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित रहे।