जिले के केंदई पुल पर 3 दिन से लावारिस खड़ी हैं बाइक-चालक का पता नहीं

जिले के केंदई पुल पर 3 दिन से लावारिस खड़ी हैं बाइक-चालक का पता नहीं

March 30, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) जिले के केंदई पुल पर 3 दिन से लावारिस खड़ी हैं बाइक-चालक का पता नहीं

  • बाइक दीपका निवासी लापता दीपक राठौर की
  • एक बार दिखा कैमरे में
    कोरबा: कोरबा जिले के सरहदी क्षेत्र एवं मोरगा चौकी अंतर्गत अंबिकापुर-चोटिया एनएच-130 मार्ग पर केंदई के पास स्थित हसदेव नदी पुराने पुल पर लावारिस हालत में एक बाइक मिली। इस बाइक की पुष्टि 25 मार्च से लापता एक व्यक्ति की होने की गयी हैं, लेकिन बाइक चालाक का पता नहीं चला है। परन्तु किसी अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
    जानकारी के अनुसार 29 मार्च को शाम लगभग 6 बजे ग्राम नवापारा निवासी एवं उसका साथी नदी की ओर घूमने गये थे। तब उन्हें पुल के ऊपर नीले रंग की एक मोटरसाइकिल प्लैटिना नजर आई। बाइक में गैस चूल्हा बनाने के औजार एवं अन्य सामान बंधा हुआ था, जैसे किसी फेरीवाले की गाड़ी हो। सड़क पर पानी बाटल और एक जोड़ी जूता, मोजा पड़ा देखा गया। परन्तु आसपास किसी का अता-पता नहीं था। काफी देर तक आसपास उक्त बाइक वाले के बारे में जानने की कोशिश की गई लेकिन सूने इलाके में कोई नजर नहीं आया। इसकी जानकारी उनके द्वारा मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। इस बीच चोटिया टोल प्लाजा के सीसीटीवी को देखने पर उक्त बाइक में वह व्यक्ति 26 मार्च को दोपहर 3:12 बजे अंबिकापुर की ओर अपने मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखा है। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं है।
  • दीपका निवासी लापता व्यक्ति की है बाइक
    अभी तक जो तस्वीर साफ हुई है उसके अनुसार यह बाइक दीपका थाना क्षेत्र निवासी दीपक राठौर नामक व्यक्ति की है। पता चला है कि 25 मार्च को दीपक राठौर पिता स्वर्गीय प्रेमचंद राठौर 35 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार हल्के नीले रंग की शर्ट, काले रंग का जींस पहनकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की सूचना 28 मार्च को दीपका थाना में उसकी पत्नी के द्वारा दर्ज कराई गई है। दीपका पुलिस ने पुष्ट किया है कि यह बाइक उसी की हैं। पुलिस के अनुसार वह फेरी का काम करता था और घर वालों से किसी बात पर नाराज़ होकर निकला था।