कोरबा: नए सीएमडी हरीश दुहन ने मेगा परियोजनाओ का किया दौरा

कोरबा: नए सीएमडी हरीश दुहन ने मेगा परियोजनाओ का किया दौरा

March 30, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) नए सीएमडी हरीश दुहन ने मेगा परियोजनाओ का किया दौरा

  • आगामी वित्त वर्ष की रणनीति पर की गहन चर्चा
    कोरबा : एसईसीएल के 21वें सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद हरीश दुहन ने मेगा परियोजनाओं का दौरा किया। वे गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा कोयला खदान के दौरे पर पहुंचे।
    सबसे पहले श्री दुहन कुसमुंडा मेगा परियोजना पहुंचे जहां उन्होंने खदान के विभिन्न पैच में फेस तक जाकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच का विस्तृत मुआयना किया। इसके साथ ही श्री दुहन ने ठेका कर्मियों के लिए संचालित कैंटीन पहुँचकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
    इसके पश्चात श्री दुहन दीपका खदान पहुंचे, जहां माइन प्लान के तहत खदान संचालन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से जाना। उन्होने दीपका मेगा प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच की विस्तृत समीक्षा कर खदान की विस्तार योजनाओं के बारे में जाना।
    कुसमुंडा एवं दीपका खदान का दौरा करने के बाद सीएमडी श्री दुहन देर संध्या विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में उतरे। यहां उन्होंने खदान के विभिन्न पैच में जाकर खनन गतिविधियों का निरीक्षण कर कोयला उत्पादन, ओबीआर निष्कासन एवं कोल डिस्पैच की विस्तृत समीक्षा करी। इस दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण सहित वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ रहे।
  • आगामी वित्त वर्ष में के लिए विशेष रणनीति पर दिया जोर
    तीनो मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान टीम से चर्चा करते हुए सीएमडी श्री दुहन ने आगामी वित्त वर्ष 25-26 में कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष रणनीति अपनाने पर जोर दिया।