नवरात्र, हिंदू नववर्ष को लेकर यातायात पुलिस सतर्क

नवरात्र, हिंदू नववर्ष को लेकर यातायात पुलिस सतर्क

March 30, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) नवरात्र, हिंदू नववर्ष को लेकर यातायात पुलिस सतर्क
कोरबा : 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व और हिंदू नववर्ष को लेकर नगरीय क्षेत्र में कई आयोजन होने हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस लिहाज से यातायात पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया है।
जिले के यातायात प्रभारी आईपीएस रविंद्र मीणा के मार्गदर्शन में स्थानीय टीम सतर्क है। जिन स्थानों पर आयोजकों की ओर से संसाधन लगाए गए हैं ऐसे कई प्वाइंट पर स्टापर और दूसरी चीजें इंगेज की गई है ताकि हादसे और क्षति से बचा जा सके। एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि नवरात्र पर्व पर होने वाली भीड़ के दौरान अनहोनी की रोकथाम के लिए कोशिश की जा रही है। इसके मद्देनजर वाहन चालकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।