शाहरुख खान के जीवन का स्वर्णिम काल, शाहरुख की दारू को मिला नंबर वन का तमगा

शाहरुख खान के जीवन का स्वर्णिम काल, शाहरुख की दारू को मिला नंबर वन का तमगा

March 29, 2025 Off By NN Express

मुंबई में सक्रिय ज्योतिषियों की मानें तो शाहरुख खान के जीवन का स्वर्णिम काल अब जाकर शुरू हुआ है। अब तक वह लोकप्रियता कमा रहे थे, अब जाकर वह पैसा कमा रहे हैं। उन पर बीते दो-तीन साल से जिस तरह की धनवर्षा हो रही है, उसमें वह जिस चीज को हाथ लगा दे रहे हैं, वह सोना हो जा रही है। ताजा किस्सा उनके बीते साल शुरू किए शराब के एक ब्रांड का है जिसे दुनिया भर की शराबों में बेहतरीन शराब माना गया है। शाहरुख खान की फिल्म जगत में सक्रियता इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘किंग’ को लेकर खूब है। इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान को बड़े परदे पर लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक पहले सुजॉय घोष थे लेकिन उनकी फिल्म ‘जाने जां’ का जो हश्र हुआ, उसके बाद बताते हैं कि शाहरुख ने किसी बेहतर एक्शन डायरेक्टर को ये फिल्म सौंपने का फैसला किया। अब इस फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन करने के लिए ही सिद्धार्थ ने फिल्म ‘कृष 4’ से मुक्ति पाई।