पत्नी ने सुपारी किलर से कराई पति की हत्या

पत्नी ने सुपारी किलर से कराई पति की हत्या

March 26, 2025 Off By NN Express

औरैया  । उत्तर प्रदेश के औरैया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटना देखने को मिली है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए पत्नी ने दो लाख रुपये खर्च कर सुपारी किलर को हायर किया और पति की हत्या करा दी। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की पहचान प्रगति और उसके प्रेमी की पहचान अनुराग के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई है।