
एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला नवजात का शव
March 26, 2025मुंबई । मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार रात टॉयलेट के डस्टबिन में एक नवजात बच्चे की लाश मिलने की सूचना आई। एयरपोर्ट के टॉयलेट में यह शव बीती रात करीब 10:30 बजे देखा गया, जिसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने चेक करते ही नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। ये बच्चा किसने फेंका, इसकी तलाश की जा रही है।