पंचायत सचिव ने जनप्रतिनिधियों को नहीं सौंपा प्रभार, ग्रामीणों में आक्रोश…

पंचायत सचिव ने जनप्रतिनिधियों को नहीं सौंपा प्रभार, ग्रामीणों में आक्रोश…

March 22, 2025 Off By NN Express

बिलाईगढ। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमगहंन पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सचिव द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव को कई बार निवेदन किया गया, लेकिन इसके बावजूद वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, प्रभार को लेकर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत से पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया, और इसी कारण सचिव पंचायत की जानकारी साझा करने और प्रभार देने से इंकार कर रहे हैं।

विकास कार्य अवरुद्ध
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मीडिया को बताया कि गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य रुके हुए हैं, वहीं स्कूल भवनों के शौचालय जर्जर स्थिति में हैं। अन्य विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं, जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सचिव को हटाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव को पहले ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रभार सौंप देना चाहिए था। अब ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से पंचायत का प्रभार दिया जाए और पंचायत सचिव जितेंद्र नेताम को उनके पद से हटाया जाए। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।