
मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने कलरिपयट्टू टीम को किया सम्मानित, 26.4 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित
March 22, 2025कोरबा,22 मार्च 2025 । छत्तीसगढ़ कलरिपयट्टू टीम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर, टीम के खिलाड़ियों को 26.4 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई।
कलरिपयट्टू संघ के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि यह सम्मान समारोह सभी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने बताया कि 37वीं राष्ट्रीय खेल में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित की गई, जबकि 38वीं राष्ट्रीय खेल में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को केवल सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
कलरिपयट्टू संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने बताया कि यह सम्मान समारोह कलरिपयट्टू खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत होगा। उन्होंने कहा कि संघ खिलाड़ियों को और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेगा।