कैबिनेट मंत्री ने लगभग 1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की रखी आधारशिला

कैबिनेट मंत्री ने लगभग 1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की रखी आधारशिला

December 28, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कैबिनेट मंत्री ने लगभग 1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की रखी आधारशिला

कोरबा : वार्डों की जरूरतों को पूरी कर और समस्याओं का निदान कर शहर को सुंदर और समृद्ध बनाने की परिकल्पना के क्रम में नगर विधायक, छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने भिलाईखुर्द और बुधवारी में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में लगभग 1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
कोरबा-पश्चिम भिलाईखुर्द में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस वार्ड को विकास कार्यों से अछूता रखा गया, लेकिन अब विष्णुदेव के सुशासन में एक साथ पांच विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने मंच से ही भिलाईखुर्द के खेल मैदान के विकास के लिए 10 लाख के स्वीकृति की घोषणा की। उन्होने कहा की जल्द ही इस कार्य के लिए राशि जारी कर दी जाएगी। श्री देवांगन ने कहा की अभी तो सिर्फ एक साल में ही इतना काम हुआ है, आने वाले वर्षों में तेजी से और काम करवाए जाएंगे। इसी तरह बुधवारी बाजार के समीप भूमि पूजन कार्यक्रम में तीन वार्डों के सात विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही निषाद समाज के पदाधिकारी के साथ महाराजा गुहा राज की पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, कोरबा मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, परविंदर सिंह, पार्षद सुफल दास, रामधन, शैलेंद्र सिंह, अनुज जायसवाल, अजीत कैवर्ट, कृष्ण कैवर्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।