SECL कर्मचारियों को आयकर रिटर्न भरने किया गया जागरूक

SECL कर्मचारियों को आयकर रिटर्न भरने किया गया जागरूक

December 28, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल कर्मचारियों को आयकर रिटर्न भरने किया गया जागरूक

  • गेवरा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
    कोरबा : कोरबा-पश्चिम में एसईसीएल कर्मचारियों को उनके आयकर रिटर्न (आईटीआर) को सही ढंग से दाखिल करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र में आयकर विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कर्मचारियों को सलाह दी गई कि वे ऐसे धोखेबाज एजेंटों का शिकार बनने से बचें जो भारी कमीशन के बदले आयकर रिफंड का वादा करते हैं।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस. हेडेओ ने की। अतिरिक्त आयुक्त रितुपर्ण नामदेव, सी.आर. रेड्डी, संयुक्त आयकर आयुक्त बिलासपुर और आयकर विभाग के अन्य अधिकारी ने आयकर विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लिया। एसईसीएल की तरफ से एस.के. मोहंती, महाप्रबंधक (गेवरा क्षेत्र), सी.डी.एन. सिंह महाप्रबंधक (वित्त), विभिन्न क्षेत्रों के डीडीओ, अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हुए।