बार एवं रॉड मिल ने टीएमटी 16 बार की रोलिंग में बनाया नया रिकॉर्ड
September 1, 2024भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) ने 16 मिलीमीटर मोटाई में टीएमटी बार की रोलिंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया। 30 अगस्त 2024 को बीआरएम ने टीएमटी-16 प्रोफाइल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1955 बिलेट की रोलिंग कर 4027 टन उत्पादन दर्ज किया, जो कि 20 जुलाई 2024 को टीएमटी-16 प्रोफाइल में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 3930 टन (1912 बिलेट) और 17 मई 2024 को दर्ज 3890 टन उत्पादन से अधिक है।
30 अगस्त 2024 को बीआरएम ने बी शिफ्ट में टीएमटी 16 प्रोफाइल में 715 बिलेट्स की रोलिंग कर 1473 टन उत्पादन का नया शिफ्ट रिकॉर्ड दर्ज किया। इसके साथ ही मिल ने टीएमटी 16 प्रोफाइल में 17 मई 2024 को सी शिफ्ट में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट रिकॉर्ड 1441 टन (700 बिलेट्स) की रोलिंग को पार किया। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीएमटी बार की रोलिंग में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बीआरएम की टीम और सहयोगी एजेंसियों को बधाई दी है।
मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने रिकॉर्ड प्रदर्शन का श्रेय बीआरएम की ऊर्जावान और स्वप्रेरित टीम को दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के 7 मिलियन टन मॉडेक्स प्रोग्राम के तहत स्थापित अत्याधुनिक इकाई बार और रॉड मिल को स्ट्रेट बार के रूप में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की श्रृंखला को रोल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
मिल के उत्पादों की उच्च गुणवत्ता, नेगेटिव टॉलरेंस, सुसंगत यांत्रिक गुण और अच्छी वेल्डेबिलिटी के कारण सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्राहकों द्वारा सराहा गया है। बार और रॉड मिल के उत्पादों का उपयोग देश के विभिन्न हिस्सों में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर, तटीय सड़क परियोजनाएं, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, बॉर्डर रोड परियोजनाएं, बीएआरसी मुंबई सहित सुरंगों, पुलों और राजमार्गों के निर्माण में किया गया है।