हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, 1,265 करोड़ रुपये का नुकसान
September 1, 2024150 लोगों की मौत और 1265 करोड़ का हो चुका नुकसान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून भारी तबाही लेकर आया है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में राज्य के कुल 150 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश के कारण हुई तबाही से राज्य को 1,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मानसून की वजह से भारी बारिश के कारण चालीस सड़कें, मंडी में 12, कांगड़ा में दस, कुल्लू में नौ, शिमला में पांच, और ऊना, सिरमौर, चंबा और लाहौल और स्पीति में एक-एक सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस वजह से इन्हें यातायात के लिए बंद करना पड़ा है। वहीं पांच बिजली और 19 जल आपूर्ति उपक्रम भी बंद हैं।