Delhi Metro : शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो में अब साथ में ले जा सकेंगे शराब की बोतलें

Delhi Metro : शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो में अब साथ में ले जा सकेंगे शराब की बोतलें

June 30, 2023 Off By NN Express

दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले यात्री अब शराब की बोतलें भी अपने साथ ले जा सकेंगे. सीआईएसएफ(CISF) और मेट्रो अधिकारियों की कमेटी ने इसको लेकर फैसला लिया है. अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी. अब नए आदेश में दिल्ली की सभी मेट्रो लाइन पर यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी.

बताया जा रहा है कि यात्री अपने साथ शराब की दो बोतलें अपने साथ ले जा सकेंगे. लेकिन, शराब की बोतलें पूरी तरह से सीलबंद यानि कि पैक होनी चाहिए. डीएमआरसी ने इस पर अपना आधिकारिक बयान भी दिया है. डीएमआरसी के अफसरों ने कहा है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से यात्रियों को ये सुविधा दी जा रही थी. नए आदेश को लागू करने के लिए सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक कमेटी ने पहले के आदेश का रिव्यू किया.

पहले एयरपोर्ट लाइन पर ही ये सुविधा थी

पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाना बैन था. हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अब भी सख्त वर्जित है.

डीएमआरसी ने कहा है कि मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें. यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.

पेपर टिकट की हुई शुरुआत

अफसरों ने कहा है कि मेट्रो यात्रियों का सफर पहले से और सुगम हो इसको लेकर लगातार डीएमआरसी लगातार प्रयासरत है. हाल ही में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने पेपर टिकट की सुविधा शुरू की है. इसमें यात्री पैसे देकर पेपर टिकट खरीदते हैं, जिस पर एक QR कोड लगा होता है.

यात्री टिकट में लगे QR कोड को स्कैन करके स्टेशन में प्रवेश पाता है. इसके बाद अपनी यात्री पूरी करके इसी QR कोड के जरिए स्टेशन से वापस भी निकल जाता है. पहले यात्रा के लिए यात्रियों को टोकन खरीदना पड़ता था. इसके लिए मेट्रो स्टेशनों पर टोकन मशीनें लगी हुई हैं.