Zomato Update : अब एक टाइम में कई रेस्टोरेंट से ऑर्डर हो जाएगा खाना

Zomato Update : अब एक टाइम में कई रेस्टोरेंट से ऑर्डर हो जाएगा खाना

June 30, 2023 Off By NN Express

अक्सर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते टाइम एक परेशानी ऐसी होती जिससे सभी परेशान हैं. इसमें अक बार में एक रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर पाते हैं अब जरूरी नहीं कि एक जगह पर सब चीजें मिल जाएं. इसके वजह से अलग-अलग ऑर्डर प्लेस करने की मुसिबत झेलनी पड़ती है.

लेकिन अब आपको इतना परेशान नहीं होना पड़ेगा, Zomato की नई अपडेट के मुताबिक अब आप एक टाइम पर अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इससे और कुछ ना सही फूड लवर्स के तो मजे आ ही गए अब फूड लवर्स को बार-बार अलग-अलग ऑर्डर प्लेस करने की परेशानी से गुजरना नहीं पड़ेगा.

Zomato: मल्टी कार्ट फीचर

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato ऐप के लेटेस्ट अपडेट में, यूजर्स अब अलग-अलग रेस्टोरेंट से चार कार्ट तक बना सकते हैं और अपने फेवरेट रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकते हैं.

एक कार्ट से ऑर्डर पूरा करने के बाद, यूजर्स वापस लौट सकते हैं और बाकी बचे कार्ट से ऑर्डर जारी रख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टी-कार्ट फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा जिसमें यूजर्स को 4 कार्ट एड करने की सुविधा मिलेगी.

जोमैटो और स्विगी के बीच बढ़ा कंपटीशन

जोमैटो और स्विगी, दोनों ही काफी पॉपुलर हैं जिनकी कीमत लगभग 5 बिलियन डॉलर है, ये दोनों की मार्केट में अपनी जगह बनाने में लगें और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.हाल में जोमैटो का शेयर 55 प्रतिशत है, जबकि स्विगी का शेयर 45 प्रतिशत है.

हालांकि, ये 2020 से एक बदलाव के वजह से जब स्विगी 52 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ लीडर था पिछले तीन सालों में स्विगी के मार्केट शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. जोमैटो का नया फीचर उसके यूजर्स के लिए खरीदारी को बढ़ाएगी और संभावना है कि मार्केट शेयर भी बढ़ेंगे.