धान उपार्जन केंद्र में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी,कर्मचारियों में दहशत

धान उपार्जन केंद्र में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी,कर्मचारियों में दहशत

February 28, 2024 Off By NN Express

कोरबा। जिले के हाथी प्रभावित ग्राम चचिया में स्थित धन उपार्जन केंद्र में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी। यह तीसरा मौका था जब हाथी रात के वक्त यहां फिर पहुंचा इससे पहले भी दो बार हाथी इस उपार्जन केंद्र में आ चुका है और धान खाकर लौट गया। हाथी के आने से यहां के कर्मचारियों में दहशत बनी रही और वे दुबककर हाथी के जाने का इंतजार करते रहे। इस दौरान तिरपाल हटाकर धान को खाया और चलता बना।

READ MORE: डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने से डिप्रेशन में थे डॉक्टर, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

मंगलवार को रात करीब 10:30 बजे चचिया धान खरीदी केंद्र में 6 कट्टा धान को बोरी फाड़ कर नुकसान किया। यहां अभी वर्तमान में 670 क्विंटल धान उठाव के लिए शेष है इस समिति के प्रबंधक ने कई बार हाथी की समस्या के कारण धान का उठाव जल्द करने के लिए आग्रह विपणन अधिकारी और प्रशासन से किया है लेकिन फिर भी उठाव की गति धीमी होने के चलते नुकसान हो रहा है,हाथी का खतरा अलग।