डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने से डिप्रेशन में थे डॉक्टर, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने से डिप्रेशन में थे डॉक्टर, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

February 28, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर जिले में एक डॉक्टर ने मंगलवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं। मैं जीना नहीं चाहता इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

READ MORE: PSC में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर EOW को भेजा,अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज..

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अखिलेश विश्वकर्मा (52 वर्ष) मंगलवार को ड्यूटी कर अपने घर ग्राम करंजवार पहुंचे। फिर देर शाम करीब 7.30 बजे उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद बेटे-बहू ने फांसी पर झूलता देख फंदे से नीचे उतारा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

कमरे से मिला सुसाइड नोट।कमरे से मिला सुसाइड नोट।

कुछ महीने से डिप्रेशन में थे डॉक्टर

डॉक्टर अखिलेश विश्वकर्मा जाने माने डॉक्टर थे। करीब तीन माह पहले उन्होंने बीएमओ का प्रभार छोड़ दिया था। सहकर्मियों और उन्हें जानने वाले लोगों ने बताया कि डॉ. अखिलेश विश्वकर्मा कुछ समय से डिप्रेशन में थे।दोनों पत्नी की मौत, बेटे ने भी लगाई थी फांसी

करीब ढाई साल पहले कोरोना में उनकी दूसरी पत्नी की मौत हो गई थी। नीट की तैयारी कर रहे बेटे ने भी फांसी लगा ली थी। वहीं, पहली पत्नी की मौत काफी समय पहले हो गई थी। वो अपने बेटे-बहू के साथ करंजवार में रह रहे थे। लेकिन उनके साथ रिलेशन बहुत अच्छे नहीं थे।

मंगलवार शाम को फंदे पर झूलता मिला था डॉक्टर का शव।मंगलवार शाम को फंदे पर झूलता मिला था डॉक्टर का शव।

आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, बीएमओ डॉ. विजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, अनूप विश्वास, करंजवार सरपंच विक्रम सिंह और विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। आज बुधवार को गृहग्राम बलिया में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे का कहना है कि जब पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, तो उनका शव उतार लिया गया था। सुसाइड नोट भी मिला है। पहली नजर में मामले आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।