जहां-जहां पांव पड़े भूपेश के, तहां-तहां बंटाधार : भाजपा
February 28, 2024रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पर्यवेक्षण में हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए अभिषेक सिंघवी की हार के बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। पार्टी ने एक्स पोस्ट में कहा है कि जहाँ जहां पांव पड़े भूपेश के तहां-तहां बंटाधार। छत्तीसगढ़ की छवि अपराधगढ़ के रूप में तो महोदय बीते 5 सालों में बना ही चुके थे, अब देवभूमि को असुराचल/अपराधियों का अड्डा बनाने में जुटे हैं। कांग्रेस की मानसिकता ही व्यवधानकारी है।
READ MORE: इन परेशानियों में कारगर है अदरक का सेवन
इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने बघेल को विशेष दूत के रूप में भेजा था। वे कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने तीन दिनों तक शिमला में डटे रहे। जब नतीजे आए तो कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।
भाजपा ने याद दिलाया कि इसी तरह से बघेल ने बीते वर्ष में त्रिपुरा, असम, जैसे जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव के विशेष पर्यवेक्षक और प्रभारी बनाए गए उन राज्यों में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।