रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट 4 हजार रन पूरे
February 26, 202436 की उम्र में बनाया ये कीर्तिमान
रांची । भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अभी तक बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम छू लिया है। रोहित हमेशा से ही विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं।
READ MORE: आज का राशिफल 26 फरवरी 2024: इन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ दो रन ही बना पाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वह 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लेकिन दूसरी पारी में 21 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले कुल 17वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।