यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

February 25, 2024 Off By NN Express

रांची ।  भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में  टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक खास लिस्ट में भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

READ MORE: श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं खुशी कपूर

यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 1 छक्का जड़ते ही भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अभी तक 23 छक्के जड़ चुके हैं इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के लगाए थे।