‘दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकार के थीम पर टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित
February 21, 202401 लाख 17 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने चलेगा अभियान
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में पल्स पोलियो अभियान हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होने ‘‘दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकार’’ की थीम पर 05 साल तक के प्रत्येंक बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो ड्राॅप पिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि पोलियो उन्मूलन के अंतर्गत 03 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा और 04 एवं 05 मार्च को घर-घर जाकर शून्य से पाॅच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राॅप पिलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि जिले में 01 लाख 17 हजार 95 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इसके लिए 810 बूथ बनाएं जाएंगे।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, डाॅ. कमलेश कुमार, डाॅ. विनय कौशिक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।