उत्पादन बढ़ाने गन्ना कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण
February 21, 2024बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के करकाभाट स्थित शक्कर कारखाना में गन्ने की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं जिले के गन्ना कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु कृषि विभाग द्वारा निरंतर उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले में गन्ने का क्षेत्राच्छाद तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कृषि विभाग एवं सर्वोदय कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड तथा शक्कर कारखाना करकाभाट बालोद के द्वारा रविवार 18 फरवरी को विकासखण्ड गुरूर के ग्राम सनौद के बाजार चैक में गन्ना प्रशिक्षण आयोजित किया गया। गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक श्री जी.एस.धुर्वे, शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक श्री राजेन्द्र प्रसाद राठिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री के.आर.साहू एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित थे।
बालोद
प्रशिक्षण में वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री के.आर.साहू एवं कृषि वैज्ञानिकों ने बताया गया कि वर्तमान में जिले में गन्ने बीज के प्रचलित किस्म सीओ 86032, जालंधर 85, वीएसआई 8005 उपलब्ध है। जिसकी औसत उत्पादन 300 से 400 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में टिश्यू कल्चर लैब से टिश्यू कल्चर पौध उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके लिए प्रति हेक्टेयर 7000 पौधे की आवश्यकता होती है, जिसकी लागत 17,500 रूपये होगी। टिश्यू कल्चर पौध से 350 से 500 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होती है।कृषि विभाग के उप संचालक श्री जी.एस. धुर्वे एवं शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक श्री राजेन्द्र प्रसाद राठिया ने बताया कि जिले में उपलब्ध क्षेत्र से मात्र 02 माह तक ही पेराई हो पा रही है। कृषकों के लिए गन्ना क्षेत्र बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गन्ना क्षेत्र कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में गन्ने की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि शक्कर कारखाना को पूर्णकालीन चलाने के लिए 3000 हेक्टेयर की आवश्यकता है, जिससे कम से कम 06 माह तक गन्ता की आपूर्ति हो सके। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि आशीष कुमार चन्द्राकर एवं सूर्य नारायण ताम्रकार एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा भी किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।