छत्तीसगढ़: 9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेघावी विद्यार्थियों को कराया जाएगा हवाई यात्रा

छत्तीसगढ़: 9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेघावी विद्यार्थियों को कराया जाएगा हवाई यात्रा

February 14, 2024 Off By NN Express

बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की तिथि 13 फरवरी से 22 मार्च तक है जिसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक प्रचार कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपने योगदान देने युवाओं को प्रेरित करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए

READ MORE: पात्र युवाओं को आवेदन करने की लिए करें प्रेरित : कलेक्टर

9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर हवाई यात्रा का सफर कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके और बोर्ड परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम मिल सके। कलेक्टर ने विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए राशनकार्ड नवीनीकरण, दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचाये जा रहे राशन एवं नव निर्मित आंगनबाड़ी के कार्यो की जानकारी ली। जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में समुचित निराकरण के निर्देश दिए कार्यालयों में रखे गये निष्प्रयोज्य युक्त सामग्रियों को नियमानुसार नीलामी कर कार्यालय को साफ-सुथरा और कबाड़मुक्त रखने के निर्देश दिए कलेक्टर ने आदिवासियों के मौलिक सभ्यता एवं संस्कृति तथा उनके रिति रिवाजों एवं परंपराओं के संरक्षण के लिए आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव पर अनुमोदन किया है।