उत्तर भारत में जारी है ठंड का कहर
January 25, 2024नई दिल्ल। दिल्ली एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के कारण लोगों की हालत खराब है। रेल, विमान समेत तमाम परिवहन भी इसके कारण देरी से चल रहे हैं। राहत पाने के लिए जगह-जगह पर लोगों को अलाव जलाकर बैठे देखा जा रहा है। बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के बाद दिल्ली एनसीआर का पारा और अधिक गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी एनसीआर क्षेत्र में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।