छत्तीसगढ़: हिंदू राष्ट्र धर्म सभा 7 जनवरी को होगा आयोजित
January 5, 2024दुर्ग । प्रदेश संयोजक राष्ट्र उत्कर्ष अभियान देवेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का छ: दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास रायपुर प्रवास रहेगा।
पूज्यपाद गुरुदेव 5 जनवरी से 10 जनवरी तक श्री सुदर्शन संस्थानम रावा भाठा,रायपुर में संस्था एवं भक्तों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भक्तजनों को दर्शन दीक्षा, धार्मिक उपदेश एवं आशीर्वाचन देंगे। देवेश मिश्रा ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को पूज्य पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीनारायण सरस्वती जी महाराज का शुभ आगमन होगा होगा प्रात: 8 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन पश्चात उनका भव्य स्वागत भक्त जनों के द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात गुरुदेव श्री सुदर्शन संस्थानम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे दर्शन दीक्षा धर्म आध्यात्मिक रक्षा से संबंधित परिचर्चा संगठनात्मक चर्चा करेंगे,तत्पश्चात दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता होगी । शाम 5 बजे दर्शन एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 6 जनवरी 2024 को पूर्वाहन 11:30 बजे दर्शन दीक्षा धर्म अध्यात्म रक्षा से संबंधित परिचर्चा एवं संध्या 5 बजे संगोष्ठी आयोजित होगी। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत 7 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे हिंदू राष्ट्र धर्म सभा का आयोजन किया गया है,जिसमें पूज्यपद गुरुदेव के द्वारा सभी भक्तगणों को और छत्तीसगढ़ वासियों को हिंदू राष्ट्र भारत से संबंधित उपदेश एवं आशीर्वचन प्रदान किया जाएगा। संध्या 5 बजे एक धार्मिक संगोष्ठी भी आयोजित होगी। 8 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे दर्शन दीक्षा धर्म आध्यात्मिक रक्षा से संबंधित परिचर्चा एवं संध्या 5 बजे संगोष्ठी होगी । इसी प्रकार 9 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे दर्शन दीक्षा धर्म आध्यात्मिक रक्षा से संबंधित परिचर्चा एवं संध्या 5 बजे संगोष्ठी आयोजित होगी । 10 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे दर्शन दीक्षा धर्म राष्ट्र अध्यात्म से संबंधित शंका समाधान ,प्रश्न उत्तर एवं दोपहर भोजन पश्चात रेलवे स्टेशन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवम रायपुर से मुंबई हावड़ा मेल से कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान पूरे 6 दिन के कार्यक्रमों में पूरे छत्तीसगढ़ से जगतगुरु पुरी पीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य भक्तगण और विभिन्न समाज के प्रतिनिधि विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक नेता जगतगुरू से आशीर्वाद प्राप्त करने उपस्थित रहेंगे।