विधायक रिकेश सेन ने सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, डिप्टी CM अरूण साव नगरीय निकाय, PWD और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की

विधायक रिकेश सेन ने सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, डिप्टी CM अरूण साव नगरीय निकाय, PWD और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की

January 5, 2024 Off By NN Express

भिलाई । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव नगरीय निकाय, पीडब्ल्यूडी विभाग और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की।

Read More: छत्तीसगढ़: नए साल में सिम्स अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में एक और बड़ी उपलब्धि

इस मुलाकात को लेकर जो राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे से खबर आ रही है वो ये है कि दुर्ग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के साथ रिकेश पहुंचे थे सरकार से मुलाकात करने। सरकार को इसकी खबर दी गई और कुछ घंटे बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर अन्य विभाग और अन्य जिलों में भेज दिया जाता है भिलाई निगम कमिश्नर रोहित व्यास को सूरजपुर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। भिलाई निगम कमिश्नर का जिम्मा डीके ध्रुव को दिया गया है ध्रुव 2018 बैच के आईएएस हैं। नारायणपुर जिला पंचायत में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। ध्रुव को भिलाई निगम लाने के पीछे भी इनसाइड स्टोरी है। वहीं दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा का दायित्व बढ़ा दिया गया है। उन्हें सीजीपीएससी का सेक्रेटरी बना दिया गया है। इसी प्रकार दुर्ग संभागायुक्त का जिम्मा सत्यनारायण राठौर को सौंपा गया है आईएएस राठौर का तबादला कुछ दिनों के लिए भिलाई निगम कमिश्नर के रूप में हुआ था। तब रिकेश सेन नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी में थे। अब दुर्ग संभागायुक्त बनकर आ रहे राठौर तो रिकेश सेन विधायक हैं माना जा रहा है कि प्रशासनिक फेरबदल से पहले मुलाकात के कई मायने हैं।