कोरोना वायरस: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले सामने आये
January 3, 2024नई दिल्ली,03जनवरी I कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन1 की वजह से भारत सहित कई देशों में संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 4565 है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं, जिनमें से करीब आधे मामले केरल में दर्ज किए गए हैं।