आरोपियों/अपचारी द्वारा चोरी की वारदात को छिपाने हेतु किया गया था अपने ही साथी का कत्ल
October 15, 2022थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र ,15 अक्टूबर I के शाम 07ः05 बजे सूचनाकत्र्ता कैलाश मांडले पिता स्व0 बाबू लाल उम्र 42 साल निवासी ग्राम छतौद थाना तिल्दा नेवरा रायपुर के माध्यम से थाना तिल्दा नेवरा को सूचना मिली कि ग्राम जलसो स्थित बजरंग प्लांट के नीलगिरी नर्सरी पास एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 30-35 का शव पड़ा है, कि तस्दीक कार्यवाही हेतु थाना तिल्दा नेवरा के हमराह स्टाॅफ मौके पर पहुंचकर नीलगिरी नर्सरी जलसो में चैकीदार के रूप में कार्यरत् सूचक कैलाश मांडले की रिपोर्ट पर घटना स्थल पर बिना नंबरी मर्ग इंटीमेशन कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
उक्त अंधे कत्ल की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना प्राप्त होने पर मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीतन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा को अज्ञात शव के त्वरित शिनाख्तगी तथा अज्ञात आरोपी/आरोपियों को शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा के नेतृत्व मंे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल नीलगिरी नर्सरी तथा अज्ञात शव का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
घटना स्थल तथा शव का अवलोकन व बारिकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि लगभग 25 - 30 वर्ष के उम्र का एक अज्ञात पुरूष का अधजला शव नर्सरी के झाड़ियों के बीच चित्त अवस्था में पड़ा है दोनों हाथ तथा दोनों पांव फैला हुआ है। शव का लगभग 04-05 दिन पुराना प्रतीत होना तथा जलने से शव पर शीघ्र कीड़े, मक्खी व मगैट लग गये हैं, साथ ही शव के आसपास शराब की खाली शीशी, डिस्पोजल गिलास, ईयरफोन का खाली डब्बा तथा झाड़ी के डंगाल पर कुछ प्लास्टिक की घड़ीया मिला। मृतक हल्के रंग का शर्ट व काले रंग का पैंट, चमड़े का काला जूता पहना हुआ था जो अधजला अवस्था में मिला।
मृतक के दाहिने हाथ में हिन्दी अक्षरों में गोदना से त्रिदेव लिखा हुआ है। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रांें में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को खंगाला गया। मृतक के शिनाख्तगी हेतु थाना तिल्दा नेवरा तथा सरहदी थाना क्षेत्र धरसींवा में सघन पतासाजी किया गया। साथ ही सोशल मीड़िया व्हाट्सएप आदि समूहों में मृतक के संबंध में जानकारी प्रसारित किया गया। इस दरम्यिान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिवरैया का आर्या साहू उर्फ त्रिदेव पिता शिव साहू उम्र 25 साल पिछले कुछ दिनों से घर वापस नही आया है, जिस पर टीम द्वारा उसके घर पहुंच कर मृतक के संबंध में प्राप्त जानकारी परिवार वालों से साझा किया गया, जो प्रथम दृष्ट्या उक्त शव आर्या साहू उर्फ त्रिदेव साहू का होना ज्ञात हुआ। मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्तगी कराया गया।
शव की शिनाख्तगी पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मृतक त्रिदेव साहू के परिवार के लोगों तथा साथीगण से उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। उसे अंतिम बार देखे व मिलें व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ किया गया साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की तकनीकी टीम से घटना स्थल, मृतक के निवास व कार्य स्थल तथा आस-पास के स्थलों का तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि संस्कार सलूजा पिता सुनील सलूजा उम्र 20 साल निवासी ग्राम तिवरैया थाना धरसींवा रायपुर (छ.ग.) दिनांक 10.10.2022 को मृतक के साथ अंतिम बार देखा गया था तथा मृतक की मां के साथ मृतक की पता तलाश हेतु प्रयास भी किया था।
सूचना पर संस्कार सलूजा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान प्रारंभ में वह लगातार गुमराह करने का प्रयास करते रहा परंतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तथा उनके अन्य साथियों से पूछताछ पर आये तथ्यों तथा संस्कार सलूजा के कथन में विरोधाभास होने पर पुनः कड़ाई से पूछताछ किया गया। अंततः आरोपी संस्कार सलूजा टूटकर पुरे वारदात का पर्दाफाश किया। आरोपी संस्कार सलूजा के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति कथन में बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व उसके गांव तिवरैया के एक छोटे से मोबाईल शाॅप में वह मृतक व अन्य साथियों के साथ एक चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।
जिसे वे पुलिस से बचने हेतु हमेशा के लिये गोपनीय रखना चाहते थे परंतु मृतक आर्य साहू उर्फ त्रिदेव द्वारा उसे उक्त वारदात को कुछ जगह बताकर आरोपी व अन्य साथियों के नाम का खुलासा कर दिया था जो जेल जाने के भय से संस्कार सलूजा अपने साथी ईमरान आलम पिता मोह. शफिक आलम उम्र 21 साल, रितेश प्रजापति पिता गौतम प्रजापति उम्र 20 साल एवं एक अन्य के साथ मिलकर मृतक की हत्या करने के संबंध में योजना बनाई। योजनानुसार दिनांक 10.10.2022 को संस्कार सलूजा मृतक त्रिदेव तथा अपने उक्त साथियों के साथ सर्वप्रथम बैकुंठ शराब दुकान जाकर वहां से शराब खरीदे व पीने हेतु घटना स्थल जलसो स्थित नीलगिरी नर्सरी के अंदर एकांत स्थान पर पहुंचकर दोपहर के लगभग 02.00 से 04.00 बजे के मध्य सभी वहां बैठकर एक साथ शराब पीये।
मृतक त्रिदेव को शराब का अधिक नशा होने पश्चात् योजना मुताबिक पीछे से संस्कार सलूजा द्वारा एक पत्थर से मृतक त्रिदेव के सिर पर वार किया गया तथा उसके अन्य दो साथियों ईमरान एवं रितेश के द्वारा गमछे से मृतक के गले को घोंटा गया साथ ही उनके अन्य साथी वारदात में उपस्थित रहकर डरकर वहां से भाग गया। मृतक के मृत्यु से आश्वस्त होने से पश्चात् वे लोग वहां से घर चले गये। घटना के दूसरे दिन शव कि शिनाख्तगी न होने पाने हेतु उक्त चारों 02 मोटर सायकल से पेट्रोल लेकर घटना स्थल पुनः पहुंचकर शव तथा चोरी के मोबाईल फोन व ईयरफोन के खोखे पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किये तथा अधजला अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गये। आरोपी संस्कार सलूजा के द्वारा अन्य आरोपियों का नाम खुलासा किये जाने पर टीम के द्वारा तकनीकी विंग से सहायता प्राप्त कर घटना में शामिल अन्य तीनों आरोपियों ईमरान आलम, रितेश प्रजापति एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को रातभर कठिन मेहनत कर अंधेकत्ल के संबंध में सूचना प्राप्ति के 12 घंटे के भीतर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
उक्त घटना पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 478/22 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर, 02 मोटर साईकिल तथा घटना से संबंधित मोबाईल फोन व आरोपियों के द्वारा पहने कपड़े व जूते जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार अरोपी
- संस्कार सलूजा पिता सुनील सलूजा उम्र 20 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
- ईमरान आलम पिता मोह. शकीर आलम उम्र 21 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
- रितेश प्रजापति पिता गौतम प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
- विधि के साथ संघर्षरत एक बालक। कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. ईरफान खान, आर. जसवंत सोनी, टीकम साहू, राजकुमार देवांगन, आशीष पाण्डेय, सुरेश देशमुख तथा तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक डी.डी.मानिकपुरी, आर. गौरव सिंह एवं महेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।