Tiger 3 Worldwide Collection: ‘टाइगर 3’ ने दुनियाभर में बिखेरा जलवा, सलमान की फिल्म का बिजनेस हुआ 400 करोड़ पार
November 23, 2023Tiger 3 Worldwide Collection Day 9: सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुली रन कर रही है। डोमेस्टिक कलेक्शन में ‘टाइगर 3’ 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म दोगुनी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म के ग्लोबल रिलीज कलेक्शन कमाल के हैं।
अच्छे कलेक्शन के साथ आगे बढ़ी ‘टाइगर 3’
यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ अपनी इंस्टॉलमेंट की तीसरी फिल्म है। पहली दो फिल्मों में भी सलमान खान और कटरीना कैफ लीड एक्टर्स थे। फैंस ने ‘टाइगर’ सीरीज की पिछली दो फिल्मों को काफी पसंद किया। वहीं, दिवाली के दिन रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ का ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से भी बेहतर रहा। फिल्म ने इंडिया में 40 करोड़ के पार की कमाई कर शुरुआत की थी। जबकि, वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने खूब नोट छापे। यश राज स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने ओवरसीज के आंकड़ों को मिलाकर दुनियाभर में 94 करोड़ की ओपनिंग की थी।
‘टाइगर 3’ ने पार किया ये आंकड़ा
पहले ही दिन शतक बनाने के करीब की कमाई करने वाली ‘टाइगर 3’ ने 9 दिनों में 400 करोड़ के पार का बिजनेस कर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के अनुसार, सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400.18 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। इससे यह सलमान खान की पांचवीं फिल्म बन गई है, जिसने 400 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया है।
‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ बढ़ाएंगी परेशानी?
1 दिसंबर को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘टाइगर 3’ के पास और सॉलिड रफ्तार से आगे बढ़ते हुए खुलकर कमाई करने के लिए सिर्फ 9 दिन बाकी हैं।