छत्तीसगढ़: अदानी फाउंडेशन मोबाइल वैन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन
November 23, 2023बिलासपुर,23 नवंबर । पचपेड़ी तह. मस्तूरी बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड में स्थित एसीसी चिल्हाटी सीमेंट परियोजना के आसपास के ग्रामों में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध का आज उद्धघाटन समारोह किए जिसमे दीप्प्रजावलित कर फीता काट कर उद्धघाटन किए गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य एसीसी की परियोजना के आसपास रहने वाले लोगों को उनके ही गांव के पास गुणवत्तायुक्त प्राथमिक उपचार प्रदान करना है। मोबाईल मेडिकल वैन के द्वारा क्षेत्र के बोहारडीह, गोडाडीह, भुरकुंडा, विद्याडीह, टांगेर, लोहर्सी, ससहा, सोडाडीह, केवटाडीह, टांगर, सलौनी, भरारी, बेल्हा, सुकुलकारी, जलसो, ढ़ाबाडीह, कोसीर और जेवरा सहित 13 ग्राम पंचायतों के कुल 16 ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत के उच्च स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हेल्पेज़ इंडिया से करार किया है। जिसके अंतर्गत एमबीबीएस चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ गांव गांव घूम कर स्वास्थ्य सेवा का जायजा भी लेंगे और जरूरतमंदों को मदद भी प्रदान करेंगे।
हेल्पेज इंडिया टीम के द्वारा अधिक मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया हैं। उक्त ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में अब बच्चों, पुरूषों, महिलाओं व बुजुर्गों का प्रतिदिन प्राथमिक उपचार वैन द्वारा किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वाथ्य लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिये जागरूक भी किया जाता है। एसीसी चिल्हाटी सीमेंट परियोजना के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और कृषि विकास के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जिसमें गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख अम्बुज हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ.आशीष शुक्ला,मुख्य अतिथि के रूप में हेल्पऐज कंट्री हेड डॉ.रितु राणा,हेल्पऐज राज्यप्रमुख शुभांकर विश्वास, गोडाडीह ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव, एसीसी मेनेजर संजय दीवान,राज्य कार्यक्रम अधिकारी अमित सिंह एवं विद्याडीह ग्राम पंचायत उप सरपंच , मिस्टर इंडिया,राकेश महाराज,महिला स्व सहायता समूह की ऊर्जावान महिलाओं एवं अदाणी फाउंडेशन टीम की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।