100 से ज्यादा ATM कार्ड के साथ,3 ठग गिरफ्तार
October 14, 2022कानपुर ,14 अक्टूबर । यूपी के कानपुर में ठगों के गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह मूलतः बिहार का है। पुलिस के हत्थे इस गिरोह के 3 सदस्य चढ़े हैं। इनके पास से 102 एटीएम कार्ड, कैश और दो बाइक बरामद हुई हैं। ये लोग यूपी के अलग अलग जिलों में जाकर एटीएम बूथ पर बुजुर्गों और महिलाओं को शिकार बनाते थे। एटीएम कार्ड बदलने के बाद खाते से रकम पार करने का तरीका भी शातिराना था ताकि कभी पकड़े न जा सकें। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने कई वारदातें और लाखों की ठगी कबूली है।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह चतुर्वेदी बिल्डिंग रोड पर एटीएम बूथ के पास खड़े 31 वर्षीय यशवंत सिंह निवासी 193ए वमनौती थाना बरौर जिला कानपुर देहात मूलनिवासी ग्राम डुमरिया गोपालगंज बिहार, 28 वर्षीय सचिन साहनी उर्फ संतोष निवासी ग्राम डुमरिया गोपालगंज बिहार, 22 वर्षीय धनराज कुमार चौधरी निवासी ग्राम डुमरिया गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया है। ये सभी मिलकर ठगी का गिरोह संचालित कर रहे थे और एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातों से रकम पार करते थे। इनके खिलाफ आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। उनपर फ्रॉड समेत कई धाराओं में हनुमंत विहार थने में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों से भी जानकारी जुटा रही है।
गिरोह के सदस्य एटीएम बूथों पर बुजुर्ग और महिलाओं को शिकार बनाते थे। एक जगह वारदात करने के बाद स्थान बदल देते थे। पहले सूनसान स्थान पर स्थापित एटीएम बूथ की रेकी करते थे। इसके बाद आस पास खड़े हो जाते थे। बूथ पर जब कोई बुजुर्ग या महिला पहुंचती तो एक सदस्य उसके साथ हो जाता था। जबकि उनका एक साथ बाहर दूर रहकर निगरानी करता था।
बूथ पर पैसे निकालने आने वाले व्यक्ति के पीछे खड़े होकर सर्वर डाउन होने की बात कहते और जब वह मशीन में कार्ड लगाकर पिन भरता तो तेजी से कार्ड निकालकर मिलता-जुलता दूसरा कार्ड लगा देते और उसका पिन भी देख लेते थे। काम पूरा होने के बाद मौका पाकर बूथ से निकल जाते थे और बुजुर्ग या महिला एटीएम पर बार बार पिन डालकर परेशान होते फिर बदला हुआ कार्ड निकाल चले जाते थे।