KORBA : सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण
October 13, 2022कोरबा,13 अक्टूबर । सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के कक्षा- 7वीं से 12वीं तक के 85 छात्र – छात्राएं न दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिये दिनांक 13.10.2022 से 21.10.2022 तक जा रहे हैं। जिसमें वे विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे। इस भ्रमण में दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला
कुफरी, मणिकरण, कुल्लू, मनाली रोहतांग पास अटल टनल शामिल हैं
विद्यालय प्रतिवर्ष बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ- साथ शैक्षणिक भ्रमण कराते रहते है जिससे बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। बच्चे जब खुले वातावरण में शिक्षा ग्रहण करते हैं तो उनमें व्यक्तिगत अनुभव बढ़ता है। साथ ही साथ हमारे भारत की इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार एवं प्रकृति को जानने एवं समझने का व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त होता है। बच्चे जब भ्रमण के लिये बाहर जाते हैं तो उन्हें कई ज्ञान की बातें सीखने को मिलती है, रोचक जानकारी प्राप्त होती है।
भ्रमण के दर्मियान बच्चे प्रतिदिन नये नये चीजों को देखकर सीखते हैं जिसे वो जीवन भर याद रखते हैं। इस नौ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय के मैनेजर डॉ. डी. के. आनंद साथ में जा रहे हैं। आज बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के प्रस्थान के समय विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रमोद झा, चेयरपर्सन श्रीमती बबली झा एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लता एन. पाटिल ने सभी बच्चों को शुभकामनायें दीं।