विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बहस! किस बात पर आए आमने-सामने, कप्तान ने नहीं मानी बात

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बहस! किस बात पर आए आमने-सामने, कप्तान ने नहीं मानी बात

October 22, 2023 Off By NN Express

न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत को जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल जम गए. विकेट ना गिरने के बाद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर हुई चर्चा वायरल हो गई है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाया है. शरुआती चार मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ा रही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने धर्मशाला पहुंची थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत को जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल जम गए. विकेट ना गिरने के बाद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर हुई चर्चा वायरल हो गई है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के उपर सबकी नजरें जमी है. दोनों ही टीम के बीच के मुकाबले को ब्लॉकबस्टर मुकबाला मान कर चला जा रहा था. मैच में भारत को शानदार शुरुआत मिली और जल्दी जल्दी विकेट चटकाई. दो विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र के साथ डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी चर्चा हुई था. इसका वीडियो भी सामने आया है.

रोहित और विराट के बीच बहस
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में 31वें ओवर के बाद चर्चा का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी और फिल्डिंग लगाने को लेकर योजना पर बातें करते नजर आए. रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल 68-68 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान रोहित को किसी बात का सुझाव दे रहे थे जिसे वो मानना नहीं चाहते थे. इस चर्चा में लगातार दोनों एक दूसरे की बातों को काटते नजर आ रहे थे.

टीम इंडिया का कमबैक
न्यूजीलैंड की टीम ने 205 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था और यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने पांच विकेट पूरे किए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 273 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की.