Aircraft Crashed : पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो…

Aircraft Crashed : पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो…

October 22, 2023 Off By NN Express

Pune Aircraft Crashed: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. जिसके बाद एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT (Red Bird Academy Tecnam aircraft VT-RBT) को बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं. आगे की जांच जारी है. वहीं, प्लेन क्रैश की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया ।

जानकारी के अनुसार एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग पर निकला था. लेकिन गोजूबावी गांव के पार एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया. धमाके के आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने जलता हुआ एयरक्राफ्ट देखा. यह एयरक्राफ्ट एक लोक प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का बताया जा रहा है. हादसे के समय एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे और एयरक्राफ्ट को ट्रेनी महिला पायलट चला रही थी.

हादसे में महिला पायलट घायल

हादसे में महिला पायलट (22) घायल हो गई है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.