चीली पनीर मंगाया तो मिला चिकन… खाना खाकर शाकाहारी परिवार की बिगड़ी तबीयत, केस दर्ज
October 12, 2023लखनऊ. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल होते हैं, जिसमें लोग फूड ऐप पर ऑर्डर किया हुआ खाना कुछ अलग ही डिलीवर होने की शिकायत कर रहे होते हैं. अब एक बार फिर ऐसा मामला लखनऊ में सामने आया है, जहां एक शाकाहारी परिवार ने स्विगी फूड ऐप (Swiggy Food App) से चीली पनीर ऑर्डर किया तो उसके बजाय उन्हें चीली चिकन भेजा गया.
यह घटना कथित तौर पर 9 अक्टूबर को हुई जब इस परिवार ने आलमबाग में एक चीनी रेस्तरां से खाना ऑर्डर किया. उन्होंने रेस्तरां के मालिक और डिलीवरी एजेंट पर मांसाहारी भोजन पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है. भगवान बालाजी मंदिर से ‘जुड़े’ होने का दावा करने वाले राकेश कुमार शास्त्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके परिवार ने गलती से चिकन खा लिया और तब से वे बिमार हैं.
FIR के मुताबिक, राकेश कुमार शास्त्री ने आरोप लगाया कि ‘मैंने लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक चीनी रेस्तरां से चीली पनीर ऑर्डर किया, लेकिन रेस्तरां और डिलीवरी बॉय इमरान ने मुझे चिली पनीर परोसने के बजाय एक मांसाहारी व्यंजन परोसा, जिसका एहसास मुझे और मेरे परिवार को इसे खाने के बाद ही हुआ.’