डेंगू से बचने बचाने जोबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव में निकाली जागरूकता रैली”
October 12, 2023“इन दिनों डेंगू ने बढ़ते डर के साथ अपना प्रभाव भी बढ़ा दिया है, लेकिन जागरूकता और सटीक रोकथाम उपायों के जरिए हम इस बीमारी को रोक सकते हैं। तत्सम्बंध में प्रचार-प्रसार के लिए जोबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव में निकाली जागरूकता रैली”
जिले के आदिवासी अंचल स्थित ग्राम जोबी के शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय ने रेड-क्रॉस कार्यक्रम के तहत अस्वस्थता संबंधित तात्कालिक समस्या को लेकर गांव में जन-जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत के निर्देशानुसार बुधवार दिनांक 11 अक्टूबर को सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बचाव व रोकथाम के लिए तौर-तरीके भी बतलाए गए।
इस ओर, विद्यार्थियों को सचेत करते हुए सहायक प्राध्यापक एवम् रेड-क्रॉस अधिकारी योगेंद्र कुमार राठिया ने उन्हें मच्छरों को अपने आवासों में पनपने ही न देने की हिदायत दी। उन्होंने मच्छरों को आवासीय परिसर से दूर रखने के लिए अमल में लाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया, कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता सबसे अहम है। हमें ऐसे आपत्तिजनक इलाकों की पहचान करनी होगी, जहां डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और उन्हें स्वच्छ करना होगा। बढ़ते क्रम में सहायक प्राध्यापक आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. श्रीमती ज्ञानमणी एक्का ने विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षण, उनकी संख्या वृद्धि सहित उपचार संबंधी आवश्यक जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
इस दौरान, स्थानीय शासकीय चिकित्सा केंद्र के डॉ. एम. महापात्रा और उनका अमला भी शामिल हो गया। जिसने बच्चों से अपील की। जिसमें जान-पहचान के सभी लोगों को जागृत करने एवम् खासतौर पर इस दिनों मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह निहित थी। केवल यही नहीं, अपितु उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अगर, किसी को भी डेंगू के लक्षण महसूस हो, तो उन्हें तत्काल जांच एवम् उपचार की समझाइश भी दी गई।
तत्पचात, ज्ञानार्जन कर विद्यार्थी डेंगू से रोकथाम के प्रति जागरूक हो होकर प्राचार्य थवाईत की अगुआई में ग्राम भ्रमण को निकले। बैनर, पोस्टर सहित हाथों में स्लोगन की पट्टियां लिए नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने आम-जन से डेंगू से बचने-बचाने के तरीकों को साझा करने का क्षमतानुरूप बढ़िया प्रयास किया। इस दौरान सहायक प्राध्यापक एवम् क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी वासुदेव प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्याता राहुल राठौर, रितेश राठौर और श्रीमती रेवती राठिया ने भी अपने-अपने विषय के बच्चों को रैली में सम्मिलित कराया, जिससे सभी विभाग और विषयों के बच्चों सहित ग्रामीणों तक अनुकरणीय जागरूकता अभ्यास मिला।