राजनांदगांव : आदतन आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार, सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
September 19, 2023राजनादगांव, 19 सितंबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक भरत बरेठ एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्देनजर शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु एवं गणेश पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टि से असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज दिनांक 19.09.2023 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्ष सरदार नामक व्यक्ति कंचनबाग पानी टंकी के पास़ राजनांदगांव में पिस्टल लेकर घुम रहा है, आसपास के लोग दहशत में हैं, कि सूचना पर तत्काल सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली स्टॉफ के सयुक्त टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता हर्षित सिंह उर्फ हर्ष सरदार पिता सुखविंदर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन संगम चौक तुलसीपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) बताया, तलाशी लेने पर एक नग देशी पिस्टल एवं 01 नग 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस उसके कब्जे से मिला, आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से अवैध रूप से पिस्टल रखना पाये जाने से मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत् सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 735/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी है, कुछ माह पूर्व हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छुटा था, इसके विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली में अप0 क्रं 14/17 धारा 327, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0 208/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप0क्र0 350/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप0क0 149/20 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप0क्र0 273/23 धारा 147, 307 भादवि के अपराध में चालान किया गया है साथ ही आरोपी के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने धारा 151-107,116(3) जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, प्रभारी सायबर से निरीक्षक श्री भरत बरेठ, सायबर सेल से सउनि. संतोष सिंह, प्र0आर0 अनित शुक्ला, आरक्षक मनोज खुंटे, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा थाना कोतवाली से प्र0आर0 संदीप चैहान, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।