तुमान में स्थित केपी पब्लिक स्कूल परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, पत्रकारों का हुआ सम्मान
September 9, 2023करतला,09 सितम्बर I विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान में स्थित केपी पब्लिक स्कूल तुमान मैं आज दिनांक 9 सितंबर दिन शनिवार को स्कूल परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आगन्तुक अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला के अध्यक्ष बलराम वैष्णव, संरक्षक राजू खत्री, मीडिया प्रभारी ऋतिक वैष्णव, संजू वैष्णव, विनोद राठिया, सुमित सरकार, नीलकमल पटेल, मनहरण श्रीवास, श्याम कंवर, एवं हाई स्कूल दमाऊ धारा प्रिंसिपल कृष्णा दास महंत, सुरेंद्र जायसवाल, शा उ मा वि तुमान के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल, संस्था के डायरेक्टर के पी पब्लिक स्कूल कीर्ति प्रकाश जायसवाल, सेक्रेटरी किशन साव, विद्यालय के प्राचार्य एस एस तोमर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कृष्ण चंद्र जी एवं माँ सरस्वती के चित्रक पर माल्यार्पण कर, श्रीफल तोड़कर एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके पश्चात आगंतुक अतिथियों का बैच तिलक लगाकर स्वागत किया गया जहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के स्वरूप बनकर सुंदर नृत्य, स्वागत गीत जैसी अनेक विधाएं प्रस्तुत किया गया पत्रकार संघ द्वारा एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा छोटे-छोटे राधा कृष्ण बने बच्चों को तिलक एवं लड्डू खिलाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बरपाली करतला के अध्यक्ष बलराम वैष्णव, संरक्षक सदस्य राजकुमार खत्री, ऋतिक वैष्णव, संजू वैष्णव, विनोद राठिया, नीलकमल पटेल, मनहरण श्रीवास, सुमित सरकार, श्याम कुमार सहित पत्रकारों को भेंट स्वरूप पेन डायरी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें तुमान स्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका जिस प्रकार निभाई जा रही है उसके लिए उन्होंने पत्रकारों को बधाई दी साथ ही क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट विद्यालयों में के पी पब्लिक स्कूल क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है। विद्यालय के प्राचार्य एसएस तोमर ने भी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की पत्रकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की इसके पश्चात संरक्षक राजू खत्री एवं अध्यक्ष बलराम वैष्णव जी द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बरपाली करतला द्वारा इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका हेमा जायसवाल, मनीषा शुक्ला द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन के सचिव किशन साव द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जीवन जायसवाल मुस्कान खान पुष्प लता मैडम सुनीता माधुरी विश्वकर्मा मनीषा अनुराधा गजेंद्र सर जानकी मैडम चंद्र मैडम सोनी सर एवं विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे