आगामी छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों रूपए की साड़ी जप्त
September 9, 2023बिलासपुर, 09 सितंबर । आगामी छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर, एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन पर तखतपुर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार चेक पॉईण्ट लगाकर क्षेत्र में परिवहन एवं भण्डारण किए जाने वाले संदेहास्पद सामाग्रियों की चेकिंग की जा रही है। जो आज दिनांक 09.09.2023 को तखतपुर पुलिस द्वारा मोढे मार्ग तखतपुर व ग्राम चोरहा नवागांव चौकी जूनापारा में चेकिंग पॉईण्ड लगाकर, लगातार वाहनों को चेकिंग की जा रही थी, जो ग्राम मोढे चेकिंग स्थल में बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 ए.एस. 9822 में भरी 149 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडे कीमती करीबन 02 लाख 60 हजार रूपए को राजेश कश्यप पिता द्वारिका उम्र 42 साल सा. हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली के कब्जे जप्त किया गया है।
ग्राम चोरहा नवागांव नाका स्थल में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए.वाय 2701 में भरी 248 नग साडी कीमती करीबन 03 लाख रूपए को पवन माखिजा पिता बलराम उम्र 22 साल निवासी जूना बिलासपुर के कब्जे से जप्त किया गया है।
कुल जूमला 397 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडे कुल कीमती 5 लाख 60 रूपए को जप्त कर धारा 102 जाफौ का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।
कार्यवाही में – थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू, सउनि. मनोज शर्मा प्रभारी चौकी जूनापारा तथा प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक राकेश भारद्वाज, आकाश निषाद की भूमिका रही।