14 किलो तांबा तार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
October 10, 2022रायगढ़, 10 अक्टूबर । जिले के घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व मेंआज घरघोड़ा पुलिस द्वारा घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण में लगे तांबा तार की चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।’
जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण का कार्य करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड बिलासपुर के सुपरवाइजर हेमंत कुमार राउत पिता अनिरूद्ध राउत उम्र 57 वर्ष सा. ग्राम जनहा थाना पानीकोहली जिला जाजपुर (उडिसा) हा.मु. दुर्गा मंदिर पास घरघोड़ा द्वारा दिनांक 23.09.2022 को ग्राम चारभांठा एवं टेरम के मध्य रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार कीमती 48,000 रूपये को दिनांक 04.09.2022 से दिनांक 15.09.2022 के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 410/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया ।
माल मुल्जिम पतासाजी दौरान आज दिनांक 09.10.2022 को थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा तांबा तार चोरी कर घर बाड़ी में छिपा रखने की मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनई के तीन संदेही (1) श्रवण कुमार धनुहार पिता टीकेबाबू धनुहार उम्र 22 वर्ष (2) अजय धनुहार उर्फ पेटु पिता भीम धनुहार उम्र 20 वर्ष (3) रामप्रसाद धनुहार उर्फ जेठु पिता भागीरथी धनुहार उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जो कुछ दिनों पहले तांबा तार चोरी की अपराध घटित करना स्वीकार किये । आरोपियों के पृथक-पृथक मेमोरंडम 14 किलोग्राम तांबा तार कीमती 5,600 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टंगिया जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।